संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने हर साल बाढ़ की चपेट में आने वाले धनघटा तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा किया। एमबीडी बांध पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। तुर्कवलिया में बन रहे स्पर के कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम ने 15 जून तक कार्य को गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 15 जून से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही बाढ़ से निपटने की तैयारियों को भी पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी आलोक कुमार एडीएम जय प्रकाश, एसडीएम अरुण कुमार, एक्सईएन ड्रेनेज खंड अजय कुमार, सहायक अभियंता अक्षय कुमार के साथ एमबीडी बांध पर पहुंचे। जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि एमबीडी बांध 21.400 किमी है। यह बांध गोरखपुर और बस्ती जनपद को जोड़ता ...