कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराते हुए समय पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीएसए व एक्सईएन यूपी सिडकों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान प्रत्येक 15 दिन पर थर्ड पार्टी से निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, लर्निंग लैब, एकेडमिक ब्लॉक आदि के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने प...