मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी, हप्रि.। बिहार सरकार के पथ नर्मिाण विभाग मंत्री नितिन नवीन व सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को परिसदन में पथ नर्मिाण विभाग, पुल नर्मिाण निगम, एनएच व एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर पथ नर्मिाण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा हुई। जिसमें ढाका के बलुआ-गुआबारी में लाल बकेया नदी पर बनने वाले डैम, बूढ़ी गंडक की योजना जो अभी 70 करोड़ व पहले 72 करोड़ की है जिसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मेहसी-चकिया के बीच आरओबी के नर्मिाण की निविदा अगले सप्ताह शुरू होने वाली है। समीक्षा के क्रम में सभी सड़कों का संधारण जो जिले के विभन्नि डिवीजन में ऐसे सड़कें 400- 450 किलोमीटर है। जिसके नर्मिाण का पैकेज चल रहा है। सभी पथों के...