हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने बुधवार को वार्ड नंबर छह में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं ठेकेदार को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने को निर्देशित किया। पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में सीसी निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने को कहा है। वार्ड नंबर 8 स्थित मिनी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए अधिशासी अधिकारी के साथ दौरा किया गया। इस दौरान सभासद दीपक आर्य, शुभम नैनवाल, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, अवर अभियंता महेंद्र सिंह, योगेश आर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...