सीतापुर, नवम्बर 17 -- सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में निर्माणाधीन थ्योरी कक्ष, आईटी लैब एवं लाईब्रेरी भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करायें और हैण्डओवर की कार्यवाही की जाये। प्रकाश एवं पेयजल के समुचित प्रबंध किये जाने के निर्देश भी दिये। आईटीआई में यह निर्माण कार्य 262.80 लाख की लागत से कार्यदायी संस्थान यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। जिसमें खैराबाद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आईटी लैब, लाईब्रेरी, भूतल पर तीन कक्ष क्लास रूप, प्रथम तल पर तीन कक्ष क्लास रूम, स्टेयर केस, सीसी रोड, फॉयर फाईटिंग का कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, सेप्टिक टैंक, सोकप...