हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक में बन रहे पुल का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा ओखलकांडा ब्लॉक के प‌स्या नदी में पुल नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीण बरसात के समय 20 से 40 किमी दूर जाकर मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 1.21 करोड़ से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल बनने से लमगड़ा, हैडाखान, मेहर खेत, देवली सहित एक दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...