गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सचित्र - प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद ने गोड़धोइया नाला निर्माण का जाएजा लिया गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। आवास एवं शहरी नियोजन तथा नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद ने बुधवार की शाम अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत गोड़धोइया नाला के चैनलाइजेशन, रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार और इंटरसेप्शन-डायवर्जन-ट्रीटमेंट योजना के विकास कार्यो का जाएजा लिया। 495.24 करोड़ रुपये लागत वाली इस बड़ी परियोजना की कुल प्रगति 76 फीसदी दर्ज की गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करें। उन्हें बताया कि तमाम चुनौतियों के बीच निर्माण कार्य वर्तमान में 12 स्थानों पर जारी है। प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद ने बिछिया रेलवे कॉलोनी में नाला निर्...