सोनभद्र, जनवरी 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार को कैंप कार्यालय पर नवीन व्यवस्था अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन की तरफ से लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसको शत-प्रतिशत पूरा करते हुए ए ग्रेड में लाना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यो को पूर्ण किया जाए अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कार्यालयाध्यक्षों की होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, ल...