वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को विभिन्न इलाकों के खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। गुणवत्ता के संदेह के आधार पर 16 टिन सरसों तेल के अलावा 48-48 किलो आटा, मैदा और सूजी जब्त की। वहीं 450 लीटर दूध नष्ट कराया गया। 26 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। विभाग की टीम ने मुकीमगंज, बड़ालालपुर, भदैनी, राजातालाब, मातलदेई स्थित 58 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न खाद्य सामग्रियों के कुल 26 नमूने लिये गए। मुकीमगंज के एक प्रतिष्ठान में भंडारित सरसों तेल की गुणवत्ता के संदेह पर सैंपल लेकर 16 टिन तेल जब्त कर लिया गया है। वहीं करखियांव स्थित प्रतिष्ठान से आटा, मैदा, सूजी के नमूने लेने के बाद सभी को जब्त कर लिया गया। भदैनी, राजातालाब में बि...