घाटशिला, जून 25 -- गालूडीह। दलदली पंचायत के दलदली में घटिया गुणवत्ता कार्य करने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने सातगुरूम पुलिया निर्माण का काम रोक दिया। सोमनाथ मुखर्जी ने बताया कि ढलाई का काम रात को किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ प्लांट से मिक्सचर मसाला लाकर डाला जा रहा है।जिसकी गुणवत्ता सही नहीं है उन्होंने कहा कि लोकल छड़ जंग लगा उपयोग किया जा रहा है। कार्य स्थल में सुचना पट तक नहीं है। फाउंडेशन जब हुआ तो जेई या कोई अधिकारी सुधि लेने तक नहीं पहुंचे।मजदुरो को कम रेट दिया जा रहा है इसके साथ ही साथ किसी तरह सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है जो मजदूर काम करेगा उसका पीएफआई और एस आई दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले अधिकारी आकर स्टीमेट की जानकारी दे तभी काम होगा।मुंशी पितवास सिंह ने कहा कि बरसात के चलते गड्ढा में मिट्टी भर जा रहा ...