रुडकी, जून 25 -- राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने बीआईएस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा एक सशक्त राष्ट्र की नींव हैं। उन्होंने सभी उद्यमियों से बीआईएस मानकों को अपनाने और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने का आह्वान किया। यह बातें उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा की ओर से बुधवार को आयोजित मानक मंथन एवं उद्योग संवेदनशीलता कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दंत चिकित्सा उपकरणों से संबंधित अधिसूचित भारतीय मानकों एवं गुणवत्ता नियंत्रण आदेश की जानकारी उद्योगों को प्रदान करना था। कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड उत्तराखंड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष भरत भूषण ने भी बीएसआई के बारे में जानकारी दी। बीएसआई देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ...