सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा देते हुए संत मेरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल सामटोली के इंटर कॉलेज भवन का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस नए भवन के खुलने से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा के साथ हुई। मिस्सा पूजा प्रोवेंशियल फा अजीत कुमार खेस की अगुवाई में संपन्न हुई। उनका सहयोग रेक्टर फा पीयुस खलखो, फा राकेश केरकेट्टा, फा ब्रुनो टोप्पो, फा सिलबानुश केरकेट्टा, फा फ्लोरेंस गुड़िया, फा विजय मनोहर तिर्की, फा अमर बेक, फा एरेंतियुस मिंज, फा लेक्जेंडर तिर्की, फा इलियस कुल्लू, फा बिपिन तिर्की, फा रोशन बागे आदि पुरोहितों ने किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को प्रफुल्लित कर दिया। अतिथियों...