पलामू, जुलाई 21 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय में जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद की बैठक कर पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के लिए अंतर विभागीय जांच आवश्यक बताया और इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया। राज्य स्तर पर पर्यटन की बैठक नहीं होने से विभिन्न कार्य लंबित है। बैठक में मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बजट होटल के निर्माण के लिए चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर सीओ, भूमि सुधार उप-समाहर्ता व अपर समाहर्ता को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में चतरा सांसद प्रतिनिधि ने पांकी के राहेवीर पहाड़ी पर बने शिव मंदिर और तरहसी में महादेव माड़ा को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर ...