नैनीताल, अप्रैल 15 -- भवाली, संवाददाता। रामगढ़ और धारी ब्लॉक के कसियालेख-सूपी-लोद-गल्ला मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन डामरीकरण कार्य करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क का काम रुकवा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर सड़क का वीडियो वायरल कर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 17 किमी सड़क बनाई जा रही है। आरोप है कि मिट्टी के ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना वीडियो और फ़ोटो के माध्यम से दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ग्रामीण डंडे से सड़क से मिट्टी कुरेदते हुए नजर आ रहे हैं। डामर के नीचे की मिट्टी साफ दिखाई दे रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल सड़क काम रुकवा दिया। इसके ब...