समस्तीपुर, जुलाई 19 -- पूसा। अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा परिसर में शुक्रवार को 7 नश्चिय योजना-2 के तहत सुधा डेयरी के रिटेल काउंटर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सुधा डेयरी के एमडी आरके झा, अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा के उपाधीक्षक डॉ.राकेश कुमार सिंह, बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से की। मौके पर एमडी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त सामाग्री, बेहतर व्यवहार, उपभोक्ताओं की मांग व सेवा भाव ही सुधा काउंटर की पहचान और व्यवसाय का मूलमंत्र है। इसे अमल करते हुए कार्य को दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस योजना से 20 प्रखंडो में महज 3 प्रखंड में ही इसकी शुरूआत अबतक हो सकी है। उपाधीक्षक ने कहा उपभोक्ताओं की सुविधा व गुणवत्ता का ध्यान रखने की जरूरत है। वहीं डॉ.अरवन्दि कुमार ने कहा कि वर्तमान डीएस के कार्यकाल में निरंतर कुछ नया होता र...