समस्तीपुर, जुलाई 4 -- पूसा। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन पूसा (आईएआरआई) के नये अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन कुमार ने कहा कि संस्थान बीज उत्पादन व आपूर्ति, नर्सरी का विस्तार, तंबाकू बीज उत्पादन व आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को गति देकर अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाकर जोड़ने की दिशा में तेजी से पहल करेगा। इसमें संस्थान की उर्जावान टीम का अहम योगदान होगा। वे गुरूवार की शाम संस्थान में आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं उसका कार्य महत्वपूर्ण होता है। संस्थान एक परिवार है। सब मिलकर इसके विकास गति को तेज करने व समस्याओं के निदान की दिशा में पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान में 5 वैज्ञानिकों की टीम है। जो दलहन, पौधा संरक्षण समेत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं। जल...