मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में आयोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैमूर, बिहार से 24 किसानों ने प्रतिभाग किया। निदेशक डा.आनंदन के मार्गदर्शन में 6 से 10 अक्तूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की जानकारी दी गई। साथ ही आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतिभागी किसानों ने बताया कि कैमूर, बिहार में धान, गेहूं, अरहर, सरसों, चना और सब्जी की खेती की जाती है। 'गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन पर आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा.अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हो रहा है। उन्होंने किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादित करने के महत्त्व और संभावित अवसरों के बारे में बताया। कहा कि किसानों को बीजों की ...