पाकुड़, सितम्बर 29 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में 6 नए स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त हुआ है। अब तक जिले के कुल 39 स्वास्थ्य संस्थान इस मानक से प्रमाणित हो चुके हैं। साथ ही 5 और स्वास्थ्य संस्थानों का परिणाम अंतिम चरण में है। इस वर्ष जिले को 50 से अधिक संस्थानों को एनक्यूएएस प्रमाणित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में हो रहे निरंतर सुधार को दर्शाती है। प्रोजेक्ट जागृति लागू होने के बाद जिले ने स्वास्थ्य के सभी पैरामीटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस डिलीवरी में उल्ल...