टिहरी, अक्टूबर 14 -- प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनखेत सिलवाल गांव में पुनर्निर्मित भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा की अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इस भवन के बनने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा होगी। यहां आयोजित कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क पर फोकस कर सुविधायें प्रदान करे। विद्यालय के भवन अच्छे हों। उनकी समय से मरम्मत हो। जो क्षेत्र के लोगों व बच्चों का अधिकार है और हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने छात्रों को ठीक से पढ़ाई कर भविष्य के प्रति पूरी ताकत से आगे बढ़ने की अपील कर कहा कि कठिन परिश्रम से सफलता हाथ आती है। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ...