भभुआ, सितम्बर 26 -- शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के संकल्प के साथ सेमिनार संपन्न कुदरा के लालापुर पाराडाइज में कई स्कूल-कॉलेज के शिक्षक लिए भाग (युवा पेज) भभुआ। कुदरा के लालापुर स्थित पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में तीन दिनों से चल रहा सेमिनिार शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसमें भाग ले रहे शिक्षकों, चिकित्सक, शिक्षाविदें ने शिक्षा में अहम योगदान देने का संकल्प लिया। शिक्षकों ने एक-एक दीप जलाकर संसार से अशिक्षा और अज्ञान्ता रूपी अंधकार को मिटाने की शपथ ली। ब्रह्मकुमार डॉ. कीर्ति पराशर ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण कक्षाओं में मिलनेवाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से होता है। शिक्षकों के अंदर मूल्यों का विकास जरूरी है। क्योंकि शिक्षक वही मूल्य बच्चों को दे सकते हैं, जो उनके अंदर होगा। बदलते परिवेश में दायित्व बोध के साथ आध्यात्मिक साक्षरता भी जरूरी...