गुमला, सितम्बर 14 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरमा में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री चमरा लिंडा उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई में सहयोग दें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें। मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की साझेदारी बेहद जरूरी है।...