सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में लोक भागीदारी को और सशक्त बनाया जाएगा। इसको लेकर स्कूलों में गठित शिक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। विभागीय गाइडलाइन के तहत बिहार शिक्षा परियोजना के भीएसएस मीडिया संभाग के तत्वावधान में शिक्षा समिति सदस्यों को तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत जिले में 17 फरवरी से विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु होगी। यह प्रशिक्षण कार्यशाला चिह्नित क्लस्टर रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) पर संचालित की जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना के पूर्व प्रशिक्षित सूचीबद्ध उत्प्रेरकों सह प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा के सर्वव्यापीकरण में लोक भागीदारी पर प्रतिभागियों...