मुंगेर, दिसम्बर 9 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सोमवारको जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों और संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, विद्यालय प्रबंधन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर निगरानी और सख्त अनुश्रवण किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...