मधेपुरा, जून 1 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आपूर्ति निरीक्षक सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने भी विभिन्न स्कूलों में संगोष्ठी का जायजा लिया। मोहनपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौरा में साढ़े10 बजे संगोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रचूड़ दर्वे ने अभिभावकों का स्वागत कर किया। मौके पर उन्होंने अभिभावकों को उत्प्रेरित करते हुए अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी का काम करते हैं। अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को घरेलू काम से दूर रखें और पठन-पाठन के लिए बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। शिक्षकों का ...