कोडरमा, जुलाई 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाइक ने सतगावां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, दीवार लेखन, विद्यालय परिसर में पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, खेलकूद गतिविधियां एवं दैनिक दिनचर्या की समीक्षा की। साथ ही एमडीएम के गुणवत्ता से संबंधित अभिलेखों एवं अन्य शैक्षणिक-भौतिक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...