मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- कटरा, एक संवाददाता। पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है, इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को समय पर स्कूल भेजने और मोबाइल से दूर रखने को कहा। वे बुधवार को पहसौल में मुखिया गंगा साह के दरवाजे पर आयोजित स्वागत सह अभिनंदन समारोह के दौरान बोल रही थीं। मुखिया सुमननाथ ठाकुर ने विधानसभा में आईटीआई डिग्री कॉलेज खोलने की मांग रखी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष राम, सियाशरण सहनी, आदर्श कुमार, सुभाष मिश्रा, सुनील कुमार गुप्ता, मो. अरमान, सोनू मिश्रा, अविचल कुमार, अंकित कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...