गुमला, जून 4 -- गुमला, संवाददाता । जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। डीईओ कविता खलखो ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों और जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु कई ठोस कदम उठाने को कहा है।डीईओ ने कहा कि प्रत्येक टीजीटी व पीजीटी शिक्षक को विषयवार दैनिक कार्ययोजना बनानी होगी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। शिक्षकों को सप्ताहवार शिक्षण योजना भी बनानी होगी। जिसमें पाठ्यक्रम, अधिगम उद्देश्य,अध्यापन विधियां, शिक्षण सामग्री, मूल्यांकन पद्धति और गृहकार्य का स्पष्ट उल्लेख रहेगा।कक्षा नौंवी से 12 तक के शिक्षण में नियमितता के साथ-साथ शिक्षकों को कक्ष...