कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गुणवत्तापूर्ण और नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में पीएम पोषण कार्यालय में 'टीचर्स ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला के शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल एवं प्राथमिक विद्यालय मोहनी पिपरा के शिक्षक रामकुमार गुप्ता को यह सम्मान मिला। दोनों शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना निशीथ प्रणीत ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीपीओ ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नवाचार और तकनीक के बेहतर उपयोग से शैक्षणिक माहौ...