सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर/बांसी, हिन्दुस्तान टीम। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी स्तर पर कोताही न हो। इस कार्य में लापरवाही या शिथिलता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शनिवार को बांसी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कहीं। इस मौके पर उनके समक्ष आए 79 मामले आए। इसमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निदान का निर्देश दिया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस बांसी में जनसुनवाई करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता एव...