लातेहार, अक्टूबर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को जिला प्रशासन की टीम के साथ चंदवा प्रखंड में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य केंद्रों एवं डीएमएफडी फंड से संचालित विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले सासंग पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक मंजू देवी के घर का गृह प्रवेश कराया। इसके पश्चात वे बोदा पंचायत के लुकुईयां आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, यहां 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे पोषण माह कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी की सेविका से केंद्र में नामांकित बच्चों की संख्या व उपस्थिति को जाना व बेहतरी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी किया। डीसी समेत अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्ष...