सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को शिवपुर, वैनी, खलियारी और आमडीह धान क्रय केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारियों को गुणवत्तापूर्ण धान खरीद कर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। आमडीह बी-पैक्स पर छह किसानों से 600 कुंतल खरीद पाई गयी। समिति परिसर में यत्र तत्र फर्श पर धान के भंडारण पर सहायक आयुक्त ने सचिव विजयशंकर को जमकर फटकार लगाई। सहायक आयुक्त ने कहा की मानक के अनुरूप धान नहीं क्रय किये गए और क्रय नीति का उल्लंघन पाया गया तो किसी भी क्षति की वसूली केंद्र प्रभारी से की जाएगी। शिवपुर बी-पैक्स में सात किसानों से 630.40 कुंतल धान खरीद पाई गई। केंद्र प्रभारी सौरभ सिंह को नियमित रूप से क्रय केंद्र खोलकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर...