सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के सर्वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं बीडीओ को समन्वय बनाकर मरम्मत कार्य पूर्ण कराने, जर्जर व मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केंद्र आठ पैरामीटर के आधार पर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास प्लान सर्वे पूर्ण कराकर पात्र लोगों को आवास स्वीकृत करें। क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जाने वाले राजकीय विद्यालयों का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराएं। राजकीय पशु चिकित्सालय के मरम्मत का टेंडर कार्य पूर्ण कराएं। स्टेडियम/पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर उद्घाटन कराने का निर्देश दिया। उन्ह...