गया, मई 8 -- जिले में सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार होने वाले सीएमआर चावल की गुणवत्ता को लेकर गुरुवार को राइस मिलो की औचक जांच की गई। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने राइस मिलो में धान की कुटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। साथ एसएफसी के गोदामो में जमा कराने के लिए मिल परिसर में रखे सीएमआर चावल की खेप की जांच करते हुए चावल की गुणवत्ता को भी परखा गया। इस दौरान एसएफसी व सहकारिता विभाग के माध्यम से चयनित राइस मिलरों को सख्त निर्देश दिया गया कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण चावल ही एसएफसी गोदामो में जमा कराना है। गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं रहने पर कार्रवाई की जाएगी। गुरारू के मेसर्स जय माँ तारा राइस मिल की जांच के दौरान एसएफसी के जिला प्रबन्धक ने मिल संचालक को निर्देश देते हुए गुणवत्...