बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में विकास आधारित कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराना प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर गुणवत्ताहीन कार्य बर्दाश्त नहीं है। यह बात मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने शु्क्रवार को वार्ड-17 में कहीं। वे नगर निगम की ओर से 14 लाख 33 हजार 75 रुपये की लागत से आरसीसी नाला-सह- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद बोल रही थी। उन्होंने संवेदक व जेई को हड़काया कि निर्माण कार्य बेहतर तरीके से करें। उन्होंने आमलोगों से भी अपील की आपलोग भी खड़े होकर काम कराएं ताकि कहीं से भी शिकायत न हो। यदि संवेदक स्तर से गड़बड़ी की जा रही है तो मुख्य पार्षद को फोन लगाएं। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि मुख्य सड़क से पासवान टोला होते हुए पंडितजी घर से पप्पू साह तक आरसीसी नाला-सह-सड़क कार्य जल्द ही पूरा होगा। इ...