सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी रेंज डीआईजी मनोज कुमार ने प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले में निर्माणाधीन और प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने कोसी प्रमंडल अंतर्गत सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिले के निर्माणाधीन विभिन्न थाना भवन निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी लिया। निर्माण कार्य पूरा हो चुके योजनाओं की जानकारी लिया। कोसी डीआईजी ने योजनाओं के पूरा होने, गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु, मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार सिंह व सुपौल पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस मौजूद थे। इसके साथ हीं बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता डीके सिंह, सहरसा जेई मुकेश कुमार, मधेपुरा जेई वीरेंद्र प्रसाद, सुपौल जेई आदि भी मौजूद र...