दरभंगा, मार्च 7 -- दरभंगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से सदर प्रखंड के सारामोहनपुर में खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण किया जाएगा। यह खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर भी होगा। इसका निर्माण यहां स्थित बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की करीब पांच एकड़ जमीन पर होगा। इसके लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा), पटना ने गुरुवार को निविदा प्रकाशित कर दी है। इसके अनुसार खादी मॉल का निर्माण 27 करोड़ 45 लाख 77 हजार 288 रुपए से किया गया है। इसके निर्माण की अवधि एक साल रखी गयी है। निविदा डाउनलोड की तिथि 27 से 31 मार्च, अपलोड की तिथि एक अप्रैल तथा बिड खोलने की तिथि दो अप्रैल निर्धारित की गयी है। इसके तहत यहां चहारदीवारी निर्माण के साथ ही तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में पटना व मुजफ्फरपुर में खादी मॉल क्रियाशील है व पूर्णि...