मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. कांडों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए बुधवार को डीआईजी चंदन कुशवाहा ने जिले के सभी इंस्पेक्टर और डीएसपी को तलब किया। इस दौरान उन्होंने केस दर्ज होने के साथ ई-साक्ष्य जुटाने की हिदायत दी है। इसके लिए इंस्पेक्टर और डीएसपी की पूरी जिम्मेवारी होगी कि घटनास्थल से ई-साक्ष्य एकत्रित किए जाएं। वादी और गवाहों के बयान भी घटनास्थल पर ही रिकॉर्ड किए जाएं। घटनास्थल का वीडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य के तौर पर एकत्रित किया जाए। सारे साक्ष्य को ई-पोर्टल पर सुरक्षित करना है, ताकि समय पर न्यायालय भी उसे देख सके। इसके अलावा कई पुराने कांडों की समीक्षा की। अब किसी भी केस को सत्य सूत्रहीन घोषित करने से पहले आईओ और पर्यवेक्षी अधिकारियों को इसका सटीक कारण देना होगा। ऐसे कई बिंदुओं पर डीआईजी ने निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान...