गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में युगपुरुष ब्रह्मलीन मंहत दिग्विजयनाथ महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज स्मृति व्याख्यानमाला के तहत भारतीय ज्ञान परम्परा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर व्याख्यान का आयोजन शिक्षा शास्त्र विभाग एवं बीएड विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के पूर्व कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा एक सत्यपरक परंपरा है, और सत्य स्वयं में नारायण है। इस धरती पर सत्य के समान दूसरा कोई धर्म नहीं है। अहिंसा हमें सहजीवन सिखाता है, इसके साथ ही योग भी हमारे ज्ञान परम्परा का एक महत्वपूर्ण पक्ष है, जहां स्वयं को जाना जा सकता है। गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए यह आवश्य...