पीलीभीत, अप्रैल 15 -- कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और फीडबैक में सुधार लाए जाने के लिए समीक्षा बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण के प्रति उनकी संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने के कारण उच्च स्तर से शिकायतें पुनः आ जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया के दौरान श...