रांची, मई 2 -- रांची, संवाददाता। सीसीएल केवल एक उत्पादन इकाई नहीं, बल्कि एक सशक्त और दूरदर्शी संगठन है, जो अपने श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गुणवत्ता, मात्रा और समय पर आपूर्ति यह हमारी कार्यशैली के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। यह बातें सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी पहचान हैं। हमें न केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने विचारों से भी श्रमिक बनना होगा। आधुनिक खनन तकनीकों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करते हुए उत्पादन करना ...