जहानाबाद, जनवरी 28 -- अरवल, निज संवाददाता। बेहतर एवं गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईनामूल हक मैंगनू की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्ष अनुसंधानकर्ता एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसंधान को गुणवतापूर्ण बनाने तथा अनुसंधानकर्ता की सुलभता के लिए विभिन्न कांडों के अनुसंधान, विचारण के पूर्व न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित करने से पहले विभिन्न मॉडल प्रपत्र तथा चेकलिस्ट बनाये व संग्रह करें। मॉडल फॉर्मेट को बीएनएसएस 2023, बीएसए 2023, विभिन्न न्यायालय के आदेशों एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 संशोधित 2019 सड़क मार्ग परिवहन अधिनियम-2007 के अनुरूप बनाया गया ...