बागपत, सितम्बर 17 -- डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सड़क सुरक्षा, स्कूली वाहनों का औचक निरीक्षण, ब्लैक स्पॉट में सुधार, दुर्घटना आंकड़ों की समीक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। बैठक में परिवहन विभाग ने अवगत कराया कि शासन द्वारा गुड सेमीरिटन योजना का नाम बदलकर अब इसे "राहगीर योजना" कर दिया गया है। इस योजना के तहत सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को Rs.25,000 तक की प्रोत्साहन राशि एवं कानूनी सुरक्षा का आश्वासन दिया जाएगा। डीएम ने सभी अस्पतालों में इसके लिए अलग रजिस्टर बनवाने का निर्देश दिया, जिससे सहायता प्राप्त लोगों का रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से रखा जा सके। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में सामने आया कि अगस्...