मैनपुरी, अगस्त 31 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में चलाया जा रहा गुड मॉर्निंग अभियान अब केवल औपचारिक पहल नहीं रह गया है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच रिश्तों को जोड़ने की सशक्त कड़ी बनता जा रहा है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम प्रहलादपुर व ग्राम बहसी में जाकर लोगों से संवाद किया। हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098 के बारें में लोगों को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस पहल के जरिए जब पुलिस अपने मन से लोगों से बात करती है तो डर नहीं भरोसा बनता है। जहां पुलिस और जनता साथ चलें, वहीं असली कानून-व्यवस्था की नींव मजबूत होती है। इस मौके पर उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, बृजमोहन सिंह, विश्वेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कृष्ण कुमार, मानवेंद्र सिंह, राहुल चहर, अजय कुमार, महिला आरक...