नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- घूमने-फिरने के लिए भारत में कई सुंदर जगह हैं। हालांकि, ज्यादातर घूमने के शौकीन लोग ऑफिस से छुट्टी न मिलने की वजह से ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको अप्रैल में घूमने के लिए दो लॉन्ग वीकेंड मिल रहे हैं। पहला महावीर जयंती पर और दूसरा गुड फ्राइडे पर। गुड फ्राइडे 18 अप्रैल का है। अगर आपके ऑफिस में दो दिन का वीकेंड हॉलीडे होता है, तो आपको गुड फ्राइडे पर लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। तीन दिन के लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं। यहां देखिए घूमने फिरने की 5 जगह-1) महाबलेश्वर इस गुड फ्राइडे वीकेंड पर महाबलेश्वर की ट्रिप प्लान करें और पहाड़ों की चोटियों की ठंडक का मजा लें। प्रकृति की सुंदरता हैं देखने के लिए इस जगह पर जाएं। महाबलेश्वर तक जाने की ड्राइव काफी रिफ्रेशिंग होगी।2) हिमाचल की बेस्...