कन्नौज, अप्रैल 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम लालकपुर स्थित कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर फादर संतोष सेलेस्टिन ने प्रभु यीशु को याद कर प्रेम और बलिदान की सीख देने के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। सेंट पॉल चर्च में शुक्रवार को दोपहर बाद प्रार्थना की गई। इससे पहले गुरुवार की रात से प्रभु यीशु की आराधना शुरू हुई। शुक्रवार सुबह से सभी ने उपवास किया और फिर प्रार्थना सभा हुई। इसमें फादर संतोष सेलेस्टीन ने गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा जब हम प्रभु यीशु की इच्छा के अनुसार नहीं चलते हैं या जरूरतमंदों की सहायता नहीं करते हैं अथवा सच बोलने वालों का समर्थन नहीं करते हैं तब हम एक तरह से प्रभु यीशु के उपदेश को मानने से इनकार करते हैं। हमें खुद को विनम्र बनाना चाहिए और एक दूसरे की सहायता हमेशा करनी चाहिए। फादर ने कहा प्रभ...