संभल, अप्रैल 19 -- संभल चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार को एक भावुक और आत्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह सभा प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर दिए गए सात वचनों की स्मृति में आयोजित की गई, जिनका महत्व मसीही समुदाय में अत्यधिक है। चर्च में आयोजित इस पवित्र सभा का संचालन पादरी केपी सिंह ने किया। सभा के दौरान, पादरी केपी सिंह ने पवित्र बाइबिल की चारों इंजीलों और (यशायाह 53) की भविष्यवाणी पर प्रकाश डाला, जिसमें प्रभु यीशु के क्रूस पर दी गई पीड़ा और बलिदान की गहराई को समझाया गया। साथ ही, उन्होंने यीशु के सात वचनों पर चिंतन किया, जो सभागृह को मौन और श्रद्धा से भर गए। पादरी ने वचनों को दोहराते हुए कहा कि हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं, आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा, हे नारी, देख यह तेरा पुत्र...