अलीगढ़, अप्रैल 19 -- - गुड फ्राइडे के अवसर पर सभी चर्चों में प्रार्थना सभा आयोजित - 20 अप्रैल को प्रभु पुनर्जन्म पर मनाया जाएगा ईस्टर का त्योहार अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई समुदाय शुक्रवार को चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। जहां प्रभु यीशु मसीह को सूली में चढ़ाए जाने की घटना को श्रद्धा और नमन के साथ याद किया गया। इसके साथ ही ईस्टर पर्व की तैयारियों शुरू हो गई हैं। जो 20 अप्रैल को प्रभु यीशु के पुनर्जन्म पर मनाई जाएगी। शुक्रवार को शहर के इंग्राम चर्च, क्राइस्ट चर्च, मेथोडिस्ट चर्च समेत सभी चर्चों में सभा का आयोजन किया गया। चर्चों में सुबह से दोपहर तक प्रार्थना सभा का आयोजन चलता रहा है। ईसाई समाज के लोग प्रभु के बलिदान को याद कर आंखे नम कर ली। बता दें ईसाई धर्म का पवित्र पर्व गुड फ्राइडे मनाया...