गोड्डा, अप्रैल 19 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। गुड फ्राइडे पर प्रभु ईसा मसीह की याद में विशेष प्रार्थना सभा काआयोजन शुक्रवार को डकैता ललमटिया,बडासिमडा,तेलगांवा,फुलवरिया आदि विभिन्न गिरजाघरों में किया गया।ईसाई समाज के लिए आज का विशेष महत्व रखता है बडा सिमडा चर्च मे फादर अगसटीन ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह मानवता की सेवा के लिए क्रुस पर चढ़ गए थे उन्होंने समाज में सभी वर्गों के बीच प्रेम का संदेश दिया था उन्होने कहा कि आज के दिन गुड फ्राइडे को प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ा दिया गया था उसी याद में ईसाई समाज की ओर से गिरजाघर में क्रुस यात्रा का आयोजन किया गया। फादर अगसटीन ने इस अवसर पर गिरजाघर में प्रार्थना कराई। प्रभू का संदेश लोगों को सुनाया जहां काफी संख्या में इस अवसर पर गिरजाघर में लोग जो टूटे हुए थे। प्रार्थना सभा के बाद क्रुस यात्रा में ईसाई...