सासाराम, अप्रैल 18 -- सासाराम/ बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में ग्रुड फ्राइडे का त्योहर शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान जिले की सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मसीही शामिल हुए। ग्रुड फ्राइडे को लेकर शहर के न्यू एरिया स्थित संत अन्ना चर्च में भी मसीही विशेष प्रार्थना सभा के लिए उपस्थित हुए थे। फादर प्रदीप ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु हमें पापों से मुक्ति दिलाने के लिए अपना जीवन दिया था। इस दिन हम बधाई नहीं देते हैं। बल्कि यह बलिदान के तौया पर याद किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...