सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- सीतामढ़ी। प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे के तौर पर शुक्रवार को ईसाई समुदाय ने बड़ी श्रद्धा के साथ नगर के समीप डुमरा रोड स्थित तलखापुर के कैथलिक चर्च में मनाया। श्रद्धालुओं का मानना है कि मानव जाति की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने बलिदान दे दिया था। यीशु को यहूदी शासकों ने शारीरिक व मानसिक रूप से कई यातनाएं दी और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया। जिस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था वो दिन शुक्रवार था। इसलिये यह दिन गुड फ्राइडे के रूप में मनाया गया। चर्च में विशेष प्रार्थना की गयी। ईसाई लोग गुड फ्राइडे के दिन घन्टी नहीं बजाते हैं। चर्च में शांति के साथ लोगों ने प्रार्थना व प्रायश्चित की। लोगो ने प्रभु यीशू से अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी। कैथलिक चर्च के फादर हेनरी डिसूजा ने बताया कि तीन दिनों तक महाप्रार्थना की जाती ...